वानी

Add To collaction

तुम बस मेरी रातों का राज हो

आर्यन चैप्टर 9

              

अब तक आपने पढ़ा आर्यन 13 साल पहले जीनी से शादी कर लेता है जीनी उसे खुद से दूर रहने के लिए कहती है तो आर्यन पलट कर उसके उपर आ जाता है और किस करने लगता है

************************

अब आगे

जिनी उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रही थी ,बस चुपचाप लेटी हुई थी!
उसे शांत देख आर्यन अपना सिर ऊपर करके देखता है तो जीनी अपनी नम आंखों से उसे देख रही थी । आर्यन उसके आंसू साफ करते हुए गुस्से में कहता है "तुम जानती हो ना मुझे तुम्हारी आंखों में यह पानी नहीं पसंद"

जीनी मासुमियत से उसे देखते हुए कहती हैं "आप बार-बार मेरे ऊपर ऐसे आते हैं तो मैं छोटी सी बच्ची नीचे दब जाती हूं, और मेरे पेट में गुदगुदी होने लगती है"
आर्यन कुछ पल उसे देखता है फिर पलट कर उसे अपने ऊपर कर लेता है और उसे किस करने लगता है । उसने अभी भी कपड़े नहीं पहने थे जिनी  बस आंखें बंद किये उसके किस को महसूस कर रही थी ।

थोड़ी देर बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो आर्यन उसे छोड़ देता है और उसे देखता है तो वह बस अपनी आंखें बंद किये हुए उसकी बाहों में लेटी हुई थी। आर्यन उसके बाल उसके कान के पीछे करते हुए कहता हैं "कहां जाने की जल्दी है तुम्हें"

जिनी  उसके सीने पर अपना सर रखते हुए कहती है "रोजी मैम ने जल्दी बुलाया था, ऑडिशन के लिए"

आर्यन कहता है "कोई बात नहीं तुम जब जाओगी तुम्हारा ऑडिशन हो जाएगा"  जिनी वैसे ही फिर बोलती हैं "आपको नहीं पता उस कंपनी का बॉस बहुत खड़ूस है, रोजी मैम ने कहा था और मैंने भी सुना है पूरा जल्लाद है"

जीनी की बात सुन आर्यन घूरते हुए कहता है "तुम उसकी कंपनी में काम करती हो और उसी की बुराई कर रही हो"
जिनी वैसे ही लेटे हुए कहती हैं "बुरे इंसान की बुराई करते हैं खडूस है तो है। अब अगर आप मुझे जाने दे तो मैं जाऊं ना वरना रोजी मैम नाराज हो जाएगी"

आर्यन शैतानी मुस्कान के साथ कहता है "तो चली जाओ मैं मना थोड़ी कर रहा हूं"
जीनी उठने लगती हैं तो आर्यन उसकी कमर पकड़ लेता है जिनी उसे देखती है तो वो मुस्कान के साथ कहता है "मुझे गुड मॉर्निंग किस दो और चली जाओ"

यह सुन जिनी की आंखें बड़ी हो जाती है वह उसे घूरते हुए कहती है "ये गलत बात है "
तभी उसे कुछ याद आता है और वह रोने लगती है आर्यन उसे रोते देख घबरा जाता है और उठते हुए कहता है "क्या हुआ तुम्हें तुम रोने क्यों लग गई"
जीनी उठकर सीधी खड़ी हो जाती हैं और बाथरूम में भागते हुए कहती हैं "जिसे रात को लाए थे उससे ले लीजिए मेरे पास टाइम नहीं है" ।।

आर्यन अपनी बड़ी बड़ी आँखे करके बस देखता रह जाता है फिर उसके लिए कपड़े निकाल कर बेड पर रख देता है और नाश्ता बनाने चला जाता है

थोड़ी देर बाद जिनी बाथरूम से सिर बाहर निकाल कर देखती है तो कमरे में कोई नहीं था।
जिनी बाहर आती है और बेड पर रखे कपड़े देख उसे अच्छे से देखने लगती है फिर रेडी होने चली जाती है।

रेडी होकर वो बाहर आती है तो आर्यन उसे कहीं नहीं दिखता है।
वो घबरा जाती है और आर्यन को बुलाने लगती "सुनिए कहाँ हैं आप लेकिन कोई जवाब नही आता देख
वो फिर से बुलाती है "कहा है आप सुनिए"

अब भी कोई जवाब नही देता तो वो वहीं खड़ी रोने वाली होती है तभी आर्यन उसे पीछे से अपनी बाहों में भर लेता है
ऐसे खुद को किसी को पकड़ते देख, जीनी बुरी तरह घबरा जाती है,
और काम्पने लगती है उसे घबराते देख आर्यन उसके गले पर किस करते हुए कहता है

"क्या हुआ तुम इतना डर क्यों रही हो, मैं हूँ" आर्यन की आवाज़ सुन जीनी झटके से पलट कर उसके गले लग जाती है, उसकी आँखो के आगे 13 साल पहले का मंज़र घूम जाता है

वो गुस्से मे वहाँ से चली जाती है, आर्यन उसकी हालत समझ रहा था  अब उसे खुद पर ही गुस्सा आ रहा था

जीनी बिना नाश्ता किये घर से चली जाती है, उसे जाता देख आर्यन खुद से ही कहता है,
"अब वक़्त आ गया है, ये जानने का की तुम इतने साल कहाँ थी, और मेरा परिवार कहाँ है"

कुछ सोच कर आर्यन भी घर से निकल जाता है

*************************

गंगानगर

रंधीर तैयार होकर एक कमरे मे जाता है, उस कमरे में एक औरत बेड पर लेटी हुई थी और उसके हाथ पैर बंधे हुए थे
रणधीर उसके करीब जाता है और उसकी कमर सेहलाते हुए कहता है

"रंजना खन्ना, यही बनी थी ना तुम अगर तुमने हमसे शादी की होती तो रानी बनकर रहती हमारी रखैल नहीं"

उसकी बात सुन रंजना जी गुस्से में उसे घुरते हुए कहती हैं "तुमने जो मेरे साथ किया है रणधीर मित्तल उसकी सज़ा ऐसी होगी, तुम इस जनम तो छोड़ो अगले किसी जनम में इंसान बनने से भी डरोगे"

रंजना जी की बात सुन रणधीर हसने लगता है, और उनकी साड़ी उनके जिस्म से अलग कर देता है रंजना जी अपनी आँखे बंद कर लेती हैं, उनकी आँखो से आँसु की धार बह जाती है

रणधीर उन्हें घुरते हुए कहता है "कौन सज़ा देगा मुझे तुम, और कैसे दोगी सज़ा"
फिर उसके करीब जाते हुए कहता है "तुम सिर्फ मेरे रातों का राज़ हो जिसे मैने दुनिया से छुपा रखा है, ताकि मैं तुम्हें अपना बना सकूँ"

रणधीर उन्हें ऐसे ही छोड़ कमरे से बाहर निकल जाता है, और रूम लॉक कर देता है
वो हॉल में आता है तभी उसे वहाँ रघुवीर दिख जाता है जो सर झुकाए खडा था, रणधीर वहीं आकर बैठ जाता है और रघुवीर को देखते हुए कहता है

"क्या बात है, आज बिना बुलाए ही चले आये"
रघुवीर एक तस्वीर रणधीर के सामने रख देता है, और सर झुकाए हुए ही कहता है "हमें शक है की यही लड़की जीनी है"

रणधीर उसे देखते हुए कहता है "तुम्हें कैसे पता की यही जीनी है"

रघुवीर फिर कहता है "आर के कॉर्प में मेरा एक रिश्तेदार काम करता है उसने इस लड़की को कहते हुए सुना की इसका नाम जीनी आरव खन्ना है"

रघुवीर की बात सुन रणधीर झटके से खड़ा हो जाता है....

क्या इस बार जीनी इन लोगों के हाथ लग जायेगी? और क्यों कोई नहीं जानता की रंजना जी जिंदा हैं? आर्यन क्या कुछ नहीं जानता या खेल रहा है कोई बड़ा खेल? क्या हुआ था 13 साल पहले
जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी आर्यन इश्क़ की अनोखी दास्तां

         वानी


   15
3 Comments

Swati chourasia

23-Apr-2023 08:05 PM

बहुत ही बेहतरीन भाग 👌👌

Reply

Gunjan Kamal

23-Apr-2023 07:28 PM

Nice part 👌

Reply

madhura

23-Apr-2023 02:17 PM

very nice vani mam nice story

Reply